जबलपुर. वाटर कैनन का इस्तेमाल भी नहीं बचा सका बैरिकेटिंग। पुलिस से झड़प – 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन आज युवक कांग्रेस के समर्थ अवस्थी के नेतृत्व में हज़ारों कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। जनहित से जुड़ी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।
आज जब युवा कांग्रेस के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से कचरा एवं मां नर्मदा में मिल रहा गंदा पानी जो लेकर शांतिपूर्ण ढंग से नगर निगम में सोए अधिकारियों को सौंपने जा रहे थे जिसे जबरन रोके जाने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।
पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को हटाने की कोशिश में कुछ कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगें नगर निगम प्रशासन तक पहुंचाईं।
और चेतावनी देते हुए 2 हफ्ते का समय दिया यदि इस समय में निगम के द्वारा जनता के हित में उचित कार्यवाही नहीं की जाएगी तो युवक कांग्रेस नगर निगम को चारों ओर से घेर कर एवं जिले के सभी जोनों में जंगी प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी.
प्रमुख 8 सूत्रीय मांगें इस प्रकार हैं:
* डोर टू डोर सफाई व्यवस्था पूर्ण रुप से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया हैं ।
* शहर में हुए निर्माण कार्यों जैसे वहां से भी अधिक समय से अहिंसा चौक कचनार सिटी मार्ग बंद पड़ा है कार्य।

लेबर चौक से खान ब्यूरो की सड़क का बंद पड़ा कार्य।
रामपुर से ग्वारीघाट तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य बंद पड़ा है जिस कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे जल्द से जल्द सुचारू रूप से चालू किया जाए।
. शहर में किसी न किसी विभाग की लापरवाही के चलते लगातार हो रहा जल संकट
. नगर निगम कर विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ है नक्शा विभाग में बार-बार पेपर की कमी बात कर नसों को लौटाया जाता है लेकिन जब रिश्वत का चढ़ावा दिया जाता है तो नक्शे में किसी जगह में पेपर की कमी नहीं दर्शाई जाती नगर निगम एवं विद्युत मंडल विभाग में तालमेल की कमी के चलते कई क्षेत्रों में खभों की लाइट बंद रहती है दोनों ही विभाग एक दूसरे पर जवाबदारी होने का कह कर टालते रहते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है
नगर निगम जल प्लावन के नाम पर तो करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन उसके बाद की आम जनता में जिन क्षेत्रों में लगातार जल प्लावन होता है वहां राहत नहीं मिलती
शहर में नगर निगम के स्कूलों की स्थिति दयनीय हो चुकी है जैसे शहर के बीच में स्थित जार्ज टाउन स्कूल बिल्कुल जर्जर है जिससे छात्रों का भविष्य भी अंधकार में हो गया

वरिष्ठ कांग्रेस जन –विधायक लखन घनघोरिया,सौरभ शर्मा,अमरीश मिश्रा, रत्नेश अवस्थी की मौजूदगी में
युवक कांग्रेस के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम प्रशासन इन जनहितकारी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन और व्यापक रूप में किया जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समर्थ अवस्थी, शिशिर ननहनोरिया, अमित मिश्रा , राहुल यादव , प्रतीक दुबे, यश गुप्ता,आमिर पहलवान,मोहम्मद अली, राहुल शर्मा , नीलेश महार,अमन मेहरा, गौरव राजपूत, अंकित सतनामी,सुजल बैरागी,विक्रम सिंह,राजेश यादव,अयोध्या तिवारी,जतिन राज,गुलाम हुसैन,अनुराग गड़वाल, विजय रजक,आजम अली ताहिर अली अहमद मंसूरी राजू लाइक,शुभम श्रीवास्तव सिद्धांत जैन अभियत बाजपेई चमन राय अमित सोनकर राहुल बघेल अजय चक्रवर्ती ऋषभ मिश्रा साहिल यादव अनुज यादव कौशल यादव रिज़वान अली देवेंद्र काली सौरभ गौतम सचिन रजक सचिन वर्मा शिवम गुप्ता,एवं अन्य हजारों की संख्या में लोग मौजुद रहे।