जबलपुर,देशबन्धु.सिहोरा व गढ़ा पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों से तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल व दो कारतूस और बुलेरो वाहन जप्त किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए हथियारों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
सिहोरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नया बस स्टैण्ड के सामने कुर्र रोड पर दबिश दी गई। जहां से सफेद बुलेरों वाहन क्रमांक एमपी 20 जेडएल-9663 के चालक शाहिल जयसवाल को रोका गया। जो कि अपने बुलेरो वाहन में एक पिस्टल व कारतूस रखे हुए मिला। पुलिस ने वाहन और पिस्टल-कारतूस जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की। इसी प्रकार गढ़ा पुलिस ने देवताल तालाब के पास दबिश देकर रामनगर गढ़ा निवासी 23 वर्षीय शुभम चौधरी व 19 वर्षीय रोहित अहिरवार को हिरासत में लिया। पुलिस ने शुभम के पास से एक देशी पिस्टल व रोहित के पास से कारतूस बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे हथियारों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT