जबलपुर. माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक गाड़ी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक कार को साईड से टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक युवक को चोट आ गई।
इसी प्रकार केण्ट क्षेत्र में एक स्कूटी सवार ने एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों को चोटे आ गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें विवेचना में लिया है।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि अंधेरदेव कोतवाली निवासी 45 वर्षीय गुलाबचंद्र गुप्ता कपड़ा व्यवसाी है। जो कि अपनी बैगनार कार क्रमांक एमपी 20 जेडसी-5539 से पाटन वायपास होते हुए अपने दोस्त रूपेन्द्र बिलैय्या, आशीष गुप्ता, पंकज के साथ अपने घर लौट रहा था, कार रूपेन्द्र चला रहा थ।
जैसे ही वे आईटीआई के सामने नई बस्ती मेन रोड माढ़ोताल पहुंचे, उसी समय गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जीबी 2483 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी कार में वायें तरफ से टक्कर मार दिया।
जिससे उसकी कार छतिग्रस्त हो गयी है और गुलाबचंद्र की बायीं आंख के पास चोट आ गई। इसी प्रकार केण्ट पुलिस ने बताया कि संजय गांधी नगर निवासी 22 वर्षीय सार्थक वर्षे अपने दोस्त रौनक कुरील के साथ एक्टिवा गाड़ी से आईसक्रीम खरीदने सदर जा रहा था।
रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे जैसे ही वे आईस क्रीम खरीदकर वापस आ रहे थ, उसी समय स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसवाई-4246 के चालक ने उनकी एक्टिवा में टक्कर मार दी।जिससे सार्थक और रौनक गाड़ी सहित गिर गये और उन्हें चोटे आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है