शहड़ोल, देशबन्धु। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवती ने शुक्रवार शाम ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग हवाले कर लिया था। एसपी कुमार प्रतीक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अमलाई टीआई और महिला सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच लर दिया है। घटना कुछ इस तरह है कि युवती का रामपुर पटवारी से प्रेम प्रसंग था। पटवारी शारीरिक शोषण कर शादी से इनकार कर रहा था। जिसकी युवती ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने से नाराज युवती ने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी पटवारी पर मामला दर्ज कर लिया और थाने में प्रेमी पटवारी व फरियादिया के बीच कुछ बातचीत हुई जिसके बाद फरियादिया ने थाने में ही देर शाम पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया, जो अब अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।
पुलिस के अनुसार अमलाई थाना क्षेत्र के ईटा भट्ठा की रहने वाली 26 वर्षीय युवती का जयसिहंगर के ग्राम बतौडी के रहने वाले और रामपुर हल्का पटवारी ब्रज बहादुर कंवर से प्रेम प्रसंग था। पटवारी ने युवती के शारीरिक संबंध बनाया और शादी से इंकार कर रहा था। जिससे आहत युवती ने 12 अगस्त को मामले की अमलाई थाने में शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने से नाराज युवती ने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में कर दी। इसके बाद आनन फानन पुलिस ने प्रेमी पटवारी के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट होकर युवती ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद करा दी। इस दौरान थाने में मौजूद प्रेमी पटवारी और युवती के बीच थाने परिषर में बातचीत हो रही थी कि तभी अचानक युवती ने थाने परिषर में खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की मदद से आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से युवती को जबलपुर रेफर किया गया है और आरोपी पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही इस मामले में एसपी ने अमलाई टीआई सहित महिला सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया है।