टीकमगढ़, देशबन्धु. पलेरा थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रारंभ हुई शराबबंदी की मुहिम अब तेजी से गांव-गांव में बढ़ रही है। बीते शुक्रवार को ग्राम पंचायत कछौरा एवं थर गांव के ग्रामीणों ने संकल्पित होकर शराबबंदी के फैसले को गांव में लागू कर दिया है। कछौरा गांव के पूर्व सरपंच सरजू प्रसाद राजपूत एवं गांव के वरिष्ठजन बताते हैं कि वे हर माह बैठक कर गांव में न कोई शराब पिएगा न कोई बेचेगा के संकल्प को दोहराते हैं।
इसके बाद हम लोग खेतीबाड़ी, पशुपालन, परिवारों के बीच चल रहे मनमुटाव, स्कूल-आंगनवाड़ी के कामकाज की समीक्षा करते हैं। इसके साथ ही प्रयास करते हैं कि गांव के युवा बेरोजगारी या अन्य गांव के लड़कों की संगत में आकर इस दुर्गुण को नहीं अपना लें, इसलिए उन्हें नियमित रूप से बैठक में बुलाकर समझाइश देते हैं।
उन्होंने बताया कि शराबबंदी मुहिम से मिली सफलता से उत्साहित गांव की महिलाएं तथा पुरुष अब रिश्तेदारों के अलावा दूसरे गांव के लोगों को शराबबंदी के बाद गांव में हुए बदलाव के बारे में बताते हैं। पंचायत के सचिव पुष्पेंद्र सिंह बताते हैं कि जब कभी भी मौका मिलता है। शासन स्तर पर शराबबंदी की जानकारी देते हैं।
हरदा : किसान प्रतिनिधिमंडल सौंपेगा ज्ञापन, फसल बीमा, मुआवजा और सहायता की 4 सूत्रीय मांगें
जिससे हमें जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकारी अफसरों की शाबाशी मिलती रहती है। गांव के ग्रामीणों के अनुसार अब अपने गांव की बेटी और उसकी बरात में शामिल लोगों को शराबबंदी का संदेश देते हैं। जिस कारण शराबबंदी के प्रण से आसपास के दर्जनों गांव के बीच शराबबंदी वाले गांव की विशिष्ट छवि बनी है।