जबलपुर,देशबन्धु.अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ ( मुख्यालय कोलकाता )का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें नवीन कार्यकारणी का गठन का हुआ जिसमें एल. ए.ओ .सी. ओ. डी. जबलपुर से श्री शैलेंद्र तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया ।
रक्षा लेखा विभाग वेलफेयर ग्रुप कि आज सदर काफी हाउस में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया और एवं रक्षा लेखा विभाग के पेंशनर्स फोरम का गठन किया गया जिसमें राजेंद्र कुमार ब्यौहार को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया एवं श्री संजय आप्टे जी को जबलपुर जिला अध्यक्ष चुना गया । वेलफेयर ग्रुप की बैठक में सभी पदाधिकारी का आज सम्मान किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया है कि वेलफेयर ग्रुप एवं पेंशन फॉर्म दोनों एक साथ कार्य करेंगे एवं आने वाले समय में शीघ्र ही और इसका विस्तार किया जाएगा जिसमें लेखक कार्यालय खमरिया जीआईएफ,जी.सी.एफ. एवं व्हीकल के और सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा और नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा उसके पश्चात होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी एवं सभा का समापन हुआ कार्यक्रम में अनेक सदस्य उपस्थित थे जिसमें आर.के.बिलबिया, सुशील मोहता, जयवीर सिंह ,सुभाष , आरके मेहरा, विनोद मेहता, श्री शरद मुद्गल,पी.आर.श्रीवास्तव, श्रीमती स्नेह लता कोहली ,श्रीमती गीता ठाकुर, ए. के.मिश्रा,आर.एन. दत्ता, एच.के.दवे, आर पी पांडे, डी .जी. बहरे, जी.एस सोनकर,आर.सी.झा, एस. एम. बाते, विनय मंडल, विश्वजीत भट्टाचार्य,के.,पी. पटेरिया, एस.के. दत्ता,एन.एस.जी.ठाकुर,राकेश कुमार द्विवेदी ,ए .के. मिश्रा, राम प्रसाद दहायत, विजय हांडा, आदि उपस्थित थे ।