सतना, देशबन्धु। प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी भुगतान ना होने से नाराज अन्नदाताओं ने सोमवार कोफिर रीवा-शहडोल मार्ग को पूरी तरह से बंद कर प्रदर्शन किया। जिसके चलते कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। किसानों का प्रदर्शन इतना उग्र रहा कि बारिश के बाद भी वह वह प्रदर्शन स्थल से नहीं हटे। जिसके चलते मौके पर मौके पर रामनगर एसडीएम को आना पड़ा। काफी समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने तब प्रशासन ने उन्हे 25 प्रतिशत भुगतान तुरंत और 75 प्रतिशत भुगतान दो माह बाद किये जाने की बात कही तब कहीं जाकर के प्रदर्शन कारी माने।
इंग्लैंड ने एजबस्टन में दूसरे टेस्ट के लिए आर्चर को टीम में नहीं चुना
मामले पर एक नजर
रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनकीसर धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा फसल बेची गई थी। खरीदी केंद्र में हुए घोटाले में 78 किसानों के 1 करोड़ 40 लाख रुपए का भुगतान अटका हुआ है। जिसके चलते 8 जून को किसानों ने बूढ़ाबाउर गांव के पास काफी संख्या में एकत्रित होकर रीवा-शहड़ोल मार्ग में बैठ गये। इस प्रदर्शन पर प्रशासन ने जल्द से जल्द समस्या के हल निकालने की बात कही थी। 22 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद प्रशासन ने जब सुध नहीं ली तो प्रदर्शनकारियों को फिर से 30जून को चकाजाम करने के लिए बाध्य होना पड़ा।
कुर्क करके राशि देगा प्रशासन
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 4 हजार क्वीटल धान के इस मामले के चलते डीएमनान ने समिति प्रबंधक, सुपरवाइजर एवं आपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। हाल ही में जो प्रदर्शन किसानों द्वारा किया गया है। रामनगर एसडीएम डॉ. आरती सिंह और अमरपाटन एसडीओपी ख्याति मिश्रा ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि जिनके खिलाफ मुकदमा है उनकी सम्मपत्ति कुर्क करके बकाया 75प्रतिशत किसानों की राशि का भुगतान किया जाएगा। इस मौके पर रामनगर थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते , नायब तहसीलदार रोशन रावत सहित जिम्मेदार अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।