*”इतिहास केवल किताबो मे बंद शब्द नहीं, वह हर पत्थर, हर धरोहर, और हर पीढ़ी की चेतना मे जीवित एक प्रेरणा है।”*
1609- नीदरलैंड, इंगलैंड और फ्रांस ने 12 वर्षो के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ।
1674- शाहजी भोंसले की पत्नी तथा छत्रपति शिवाजी की माता जीजाबाई का निधन ।
1756- नवाब सिराजुद्दौला ने 50 हजार सैनिकों के साथ कलकत्ता पर आक्रमण किया।
1799- नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया।
1858-1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का निधन |
1885- स्टैचू ऑफ लिबर्टी न्यूयार्क के बंदरगाह पहुंचा।
1928- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, कवि, साहित्यकार तथा उड़ीसा के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता गोपबंधु दास का निधन ।