*”इतिहास केवल किताबो मे बंद शब्द नहीं, वह हर पत्थर, हर धरोहर, और हर पीढ़ी की चेतना मे जीवित एक प्रेरणा है।”*
1276- मैग्रस लाडुलस स्वीडन के राजा बने ।
1543- प्रसिद्ध यूरोपीय खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ निकोलस कॉपरनिकस का निधन ।
1689- ब्रिटिश संसद ने प्रोटेस्टेट इसाईयों को धामिर्क स्वतंत्रता की गारंटी दी।
1787- अमेरिकी संविधान सभा का उद्घाटन ।
1819- ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी विक्टोरिया का जन्म ।
1824- अंग्रेजों ने प्रथम आंग्ल- वर्मा युद्ध में रंगून और वर्मा पर कब्जा कर लिया।
1896- भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक करतार सिंह सराभा का जन्म।
1915- थॉमस अल्वा एडिसन ने टेलीस्क्राइब का अविष्कार किया ।
1931- पहली वातानुकूलित यात्री ट्रेन अमेरिका के वाल्टमोर ओहियो मार्ग पर चलाई गयी।