पनागर, देशबन्धु। गुरुवार शाम 4 बजे मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पनागर सौरभ शर्मा के दिशा निर्देशन पर परिक्षेत्र पनागर टीम ने परिक्षेत्र पनागर अंतर्गत सुरमावाह ग्राम के पास संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 360 में अवैध तरीके से जुताई करते हुए ट्रैक्टर व रोटावेटर सहित पकड़ा है। मौके पर आरोपी राजेश को पकड़ा गया, जिससे अपराध के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ की गई। टै्रक्टर को रोटावेटर सहित जब्त कर डिपो पनागर लाकर खड़ा कर दिया गया हैएवं नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही में डिप्टी रेंजर शिव प्रसाद शर्मा, वनरक्षक नितेश नामदेव, सुमित मिश्रा, मोहित मिश्रा, शैलेश गौतम, सफदर खां व बहादुर सिंह शामिल थे।