पनागर,देशबन्धु. स्थानीय सब्जी मंडी व्यापारी संघ के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं की निराकरण की मांग की व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा वर्तमान सब्जी मण्डी के पीछे की जगह में नई सब्जी मण्डी बनाई जा रही है वह अभी काफी अधूरी है मात्र शेड बनाकर छोड़ दिया गया है ।
हम सभी सब्जी व्यापारियों के सामने अनेक प्रकार की समस्याएं बनी हुई है जिनको शीघ्र पूर्ण किया जाये, व्यापारियों ने बताया कि नवनिर्मित सब्जी मण्डी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। उसमें महिला एवं पुरुष प्रसाधन की व्यवस्था की जाये ।पेयजल की व्यवस्था की जाये ।उचित प्रकाश व्यवस्था की जाये।
उक्त नई सब्जी मंडी के सामने जो खाली मैदान पड़ा है उसमें पक्का फर्श डालते हुये एक बड़ा शेड निर्माण कराया जाये, जो कि थोक सब्जी व्यापारियों के लिये आरक्षित किया जाये ।सुरक्षा की दृष्टि से नाले की तरफ तार फेसिंग कराया जाये ।लायसेंसशुदा थोक सब्जी व्यापारियों के माल रखने हेतु गोदाम अथवा कमरों की व्यवस्था कराई जाये।
व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों से यह भी मांग की जब तक नई सब्जी मण्डी का कार्य उपरोक्त मांगों सहित पूर्ण नहीं कराया जाता तब तक थोक सब्जी व्यापारियों को बस स्टेण्ड प्रांगण छोड़ने के लिये विवश न किया जाये। अध्यक्ष प्रदीप पटेल उपाध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र चक्रवर्ती ने कहां की शीघ्र चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई कराने के निर्देश दिए जाएंगे इस अवसर पर पार्षद तुलसीराम कुशवाहा शैंकी यादव मुकेश वंशकार सहित सभी पार्षद उपस्थित थे इस अवसर पर सब्जी मंडी व्यापारी संघ के सचिव राजेंद्र कुशवाहा चक्रेश चौरसिया श्याम कुशवाह नंदू कुशवाहा राकेश कुशवाहा बृजेश कुशवाहा बाबूलाल कुशवाहा अखिलेश कुशवाहा भोला कुशवाहा सुनील बेटू के साथ अनेक व्यापारी भी उपस्थित थे।