जबलपुर, देशबन्धु. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 06211/06212 मैसूर दरभंगा मैसूर के मध्य 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया. है. यह समर स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 06211 मैसूर से दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन 08 अप्रैल से 10 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को मैसूर स्टेशन से रात 20:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन इटारसी सुबह 11:00 बजे, पिपरिया 12.10 बजे, नरसिंहपुर 13. 30 बजे, मदन महल दोपहर 14:48 बजे, कटनी 16:20 बजे, मैहर 17:28 बजे सतना 18:35 बजे पहुंचकर और चौथे दिन सुबह 10:00 पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06212 दरभंगा से मैसूर समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल 2025 से 14 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा स्टेशन से दोपहर 15:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना सुबह 05:15 बजे, मैहर 05:43 बजे, कटनी 06:40 बजे, मदन महल सुबह 08:20 बजे, नरसिंहपुर 09:18 बजे पिपरिया 10 36 बजे, इटारसी दोपहर 13:00 बजे पहुंचकर और चौथे दिन भीर 03:00 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी.