जबलपुर, देशबन्धु. समर के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने मुंबई सेन्ट्रल कटिहार-मुबई सेन्ट्रल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 05 05 टिप विस्तार करने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा एवं बोना होकर गंतव्य को जाती है.
मुंबई सेन्ट्रल – कटिहार-मुंबई सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (10 सेवाएं) ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेन्ट्रल-कटिहार साप्ताहिक (प्रत्येक शनिवार) स्पेशल ट्रेन, जो दिनांक 26 अप्रैल तक अधिसूचित थी, अब 03 मई से 31 मई तक और चलती रहेगी.
जीप और बाईक की भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत
(05 सेवाएं) ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेन्ट्रल साप्ताहिक (प्रत्येक मंगलवार ) स्पेशल ट्रेन, जो दिनांक 29.04.2025 तक अधिसूचित थी, अब 06 मई से 03 जून तक और चलती रहेगी. (05 सेवाएं) समर स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indi- anrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें.