जबलपुर. गोरखपुर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने (Tree Fall on Railway Track Gorakhpur) और मलबा आने की वजह से जबलपुर आने वाली कई ट्रेनों की रफ्तार थम गई. भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते गोरखपुर-देवरिया रेलखंड पर शुक्रवार-शनिवार (3-4 अक्टूबर) की दरमियानी रात छह स्थानों पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ. इसका असर मध्य प्रदेश की तरफ आने वाली गाड़ियों पर भी पड़ा.
जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway Station) पर यात्रियों को शनिवार रात से रविवार सुबह तक ट्रेनों की लेटलतीफी से जूझना पड़ा. काशी एक्सप्रेस (Kashi Express), ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (Tapti Ganga Express) और गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (Gorakhpur-Pune Express) घंटों देरी से जबलपुर पहुंचीं.
12 घंटे तक लेट रहीं प्रमुख ट्रेनें
* गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस 4 अक्टूबर की रात 10:05 बजे पहुंचनी थी, लेकिन यह 5 अक्टूबर की सुबह 10 बजे यानी लगभग 12 घंटे लेट जबलपुर पहुंची.
* गाड़ी संख्या 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस भी 12 घंटे की देरी से चल रही थी. समाचार लिखे जाने तक यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन नहीं पहुंची थी और इसके दोपहर करीब 1 बजे आने की संभावना जताई गई.
* इसी तरह गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस भी लगभग 5 घंटे लेट चली.
रेल प्रशासन के अनुसार यात्रियों को मैसेज भेजकर ट्रेन की स्थिति की जानकारी दी गई, फिर भी ट्रेनों के घंटों विलंब से पहुंचने पर यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.