मुंबई. सप्ताह के मध्य में भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की है. बुधवार को बाजार खुलते ही निवेशकों का जोश देखते ही बन रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325 अंकों की बढ़त के साथ 82,716 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 102 अंकों की छलांग लगाकर 25,207 अंक का आंकड़ा छू लिया.
कौन से शेयर बना रहे तेजी का माहौल?
बाजार की इस तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों की बड़ी भूमिका रही. निवेशकों की मजबूत खरीदारी और सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने बाजार को सहारा दिया है.
मुख्य बातें:
सेंसेक्स में 325 अंकों की बढ़त
निफ्टी 102 अंक उछलकर 25,207 पर
रिलायंस, टेक महिंद्रा और M&M की मजबूत बढ़त
बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में खरीदारी का माहौल
निवेशकों को मिल रहा सकारात्मक ग्लोबल सपोर्ट
किन सेक्टरों में दिखी मजबूती?
बैंकिंग, ऑटो, IT और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है.
विशेषज्ञों की राय:
विशेषज्ञों का मानना है कि सरकारी स्थिरता, FII निवेश में तेजी और ग्लोबल मार्केट्स से मिल रहे मजबूत संकेत भारतीय बाजार को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहे हैं. अगर यह रुझान बना रहा, तो निफ्टी जल्द ही 25,300 के पार भी जा सकता है.
निवेशकों को सलाह:
बाजार में तेजी के इस दौर में सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दी जा रही है. विशेषज्ञ लॉन्ग टर्म निवेश के लिए ब्लू चिप कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर में ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे रहे हैं.