जबलपुर,देशबन्धु. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महाकोशल द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनजातीय छात्र अध्ययन अनुभव यात्रा (Exposure Visit) में मंडला और डिंडोरी के 50 – 50 के दो समूह के छात्र छात्राओं जबलपुर महानगर में 10 अप्रैल को रात्रि में आगमन हुआ। जिसमें 11 अप्रैल को कई मुख्य संस्थान और सत्र हुए साथ ही दूसरे दिवस 12 अप्रैल को इस जनजातीय अध्ययन अनुभव यात्रा के समारोप सत्र में मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री आदरणीय श्री राकेश सिंह जी उपस्थित थे ।

जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों से उनके दो दिवस के भ्रमण के विषय में जाना और अपना विषय रखा । उन्होंने विद्यार्थियों के क्षेत्र के विषय में जाना और कहां की आपके क्षेत्र की वीरांगना रानी दुर्गावती का भारतवर्ष में क्या योगदान रहा है । अंत में विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बच्चों को सम्मानित कर उपहार स्वरूप एक डायरी और पेन भेंट की ।
इसी के साथ इनके दिनक्रम में सुबह विद्यार्थियों के उत्साह से साथ मिलेट्री कॉलेज ऑफ मटेरियल मैनेजमेंट (CMM Jabalpur) का भ्रमण हुआ । जिसमें मुख्य रूप से वहां वरिष्ठ अधिकारियों से विद्यार्थियों को आर्मी और देश की सुरक्षा के विषय में चर्चा हुई। साथ ही वहां 1007 एकड़ में फैली हुई आर्मी के परिसर में भ्रमण और मुख्यतः 1925 में स्थापति AOC संग्रहालय की जानकारी मिली।
उसके पश्चात सांची दुग्ध इंडस्ट्री में भ्रमण कराया गया और किस प्रकार से दूध से निर्मित आइसक्रीम,लस्सी,बटर आदि की जानकारी दी गई ।
साथ ही जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों को ले जाया गया जिसमें उसको भ्रमण तथा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति श्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान में कृषि किस प्रकार से आधुनिकरण के साथ आगे बढ़ रहा है,जिसमें आप सभी बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग करें।
साथ ही आदरणीय कुलपति श्री प्रमोद कुमार मिश्रा जी ने विद्यार्थियों के भविष्य के योजनाओं तथा उनके लक्ष्यों के विषय में चर्चा की और अपनी बात रखी ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा इस दो दिवसीय भ्रमण के दौरान जब विद्यार्थियों को अपने घर की ओर प्रस्थान करना था तब सभी विद्यार्थियों के आंख नम हो गए और उन्होंने विशेष रूप से विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद किया। यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव, क्षेत्रीय जनजाति कार्य प्रमुख रामाधार वैसे,महानगर संगठन मंत्री सतीश गुप्ता,महानगर मंत्री ऐश्वर सोनकर,प्रांत जनजाति कार्य प्रमुख अमन अठनेरिया,प्रांत सह मंत्री आर्यन पुंज,अंचल मिश्रा,गौरव तिवारी,अक्षत तम्बाकर,मदुधुदन चौधरी,सत्यम पटेल,भास्कर पटेल,शशांक शर्मा,अशुतोष पटेल रुद्राक्ष गोंटिया,अरमान पांडे,वेद तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।