उमरिया. जिले के सिंगल टोला रेलवे फाटक पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गेहूँ से भरा ट्रक (एमपी 17 एनएच 2822) जब क्रॉसिंग पार कर उमरिया की ओर बढ़ रहा था, तभी अचानक उसका अगला पहिया अलग हो गया। संतुलन बिगड़ते ही ट्रक बीच रेलवे ट्रैक पर ही फँसकर ब्रेकडाउन हो गया।

ट्रक फँसते ही रेलवे पथ अवरुद्ध हो गया और सड़क मार्ग पर भी यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान कई ट्रेनों को डिटेन करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे नियमों के अनुसार ट्रेनों का डिटेन होना गंभीर चूक और सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी लापरवाही मानी जाती है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और जिम्मेदार अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे। ट्रक को ट्रैक से हटाने के लिए मशीनरी की मदद ली जा रही है। वहीं, हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुँच गए, जिससे वहाँ अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई।
स्थानीय नागरिकों ने रेलवे ट्रैक पर समय-समय पर उचित मेंटेनेंस न होने पर नाराज़गी जताई और कहा कि यदि समय रहते ट्रक को हटाया नहीं जाता तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था