जबलपुर. गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधमुख बायपास के पास ट्रक ड्राइवर को रोककर बदमाशों ने चाकू मारकर नगदी और मोबाइल लूट लिया. घायल को इलाज के लिए 108 की मदद से मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
टीआई प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि लखनऊ निवासी अजय कुमार पाल 30 वर्षीय का गोवां से मुंबई ट्रक में चाय पत्ती लोड कर जा रहा था. बीती रात वह ट्रक को सडक़ किनारे खड़ा कर अंधमुख बायपास के पास एक ढाबा में रात्रि 12 बजे खाना खाने पैदल जा रहा था तभी नकाबपोश बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके ऊपर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया बदमाशों ने युवक के पास रखे नगद 1500 रूपए और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए. घायल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी कर रही है. साथ ही सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाल रही है.
मजदूरी दिलाने के नाम पर महिला से रेप
जबलपुर. पनागर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात प्रकाश में आई है. पुलिस ने बताया कि गर्दा खमरिया निवासी नितिन ठाकुर का बम्नौदा निवासी एक महिला जो मजदूरी का काम करती है उसे मजदूरी दिलाने और ठेकेदार के द्वारा बुलाने की बात कहते हुए बाइक में बैठाकर जलगांव ले गया जहां उसके साथ मारपीट करते हुए बलात्कार किया. जब महिला ने विरोध किया तो पुनरू उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.