नई दिल्ली. अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले का सीधा असर भारतीय निर्यातकों पर दिखाई देने लगा है. वॉलमार्ट, अमेजन, टारगेट और गैप जैसे प्रमुख अमेरिकी खुदरा विक्रेताओं ने भारत से आने वाले नए ऑर्डर फिलहाल होल्ड कर दिए हैं.
भारतीय निर्यातकों को झटका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी खरीदारों ने भारतीय आपूर्तिकर्ताओं को लेटर और ईमेल भेजकर कपड़ों की शिपमेंट अगली सूचना तक रोकने को कहा है. अमेरिकी कंपनियां चाहती हैं कि बढ़े हुए टैरिफ से जो अतिरिक्त लागत आ रही है, उसका भार भारतीय निर्यातक खुद उठाएं.
अनुमान है कि इससे अमेरिका में बिकने वाले भारतीय सामानों की कीमत 30-35% तक बढ़ जाएगी. वेलस्पन लिविंग, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, इंडो काउंट और ट्राइडेंट जैसे बड़े निर्यातक अपनी 40-70% बिक्री अमेरिकी बाजार से करते हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो सकता है.
व्यापार में 50% तक गिरावट का खतरा
विशेषज्ञों का मानना है कि ऑर्डर रुकने से भारत-अमेरिका व्यापार में 40-50% तक की गिरावट आ सकती है. भारत से अमेरिका को सबसे ज्यादा कपड़े निर्यात होते हैं, लेकिन अब ये ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम को ट्रांसफर हो सकते हैं, क्योंकि इन देशों पर अमेरिकी टैरिफ सिर्फ 20% है.
कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी: “जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा”
भारत का विरोध, ट्रंप अडिग
भारत सरकार ने इस कदम को “अतार्किक” बताते हुए अमेरिका से विरोध दर्ज कराया है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रुख पर कायम हैं. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील होने तक इस विवाद के सुलझने की संभावना कम है.