जबलपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन जी भागवत का अपने दो दिवसीय निर्धारित प्रवास क्रम पर सतना आगमन हो रहा है।3 अक्टूबर को नागपुर से इतवारी–रीवा ट्रेन से प्रस्थान कर 4 अक्टूबर प्रातः मैहर आगमन होगा। मैहर में विश्व प्रसिद्ध शारदा देवी के दर्शन कर सतना प्रस्थान करेंगे।
5 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे सिंधी कैम्प सतना में बाबा मेहेरशाह दरबार साहिब का लोकार्पण करेंगे। त्पश्चात 11:00 बजे बी.टी.आई. मैदान में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम पश्चात पूजनीय सरसंघचालक जी सायं रीवा–इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन से ही नागपुर प्रस्थान करेंगे।