सतना, देशबन्धु। जिले के नागौद तहसील अन्तर्गत हिलौंधा गांव में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसके कारण पूरे गांव में मातम पसर गया। बताया गया कि एक खेत में ये दोनो बच्चियां अन्य परिजनों के साथ धान का रोपा लगा रही थी और खेत में घुटने तक पानी भरा था। रोपा लगाते-लगाते ये दोनो बच्चियां एक-एक करके बोरबोल के गढ्ढे में जाकर समा गई। जिससे खेत में रोपा लगा रहे अन्य परिजनों मे हडकंप मच गया।
तुहिन सिन्हा का तंज, क्या कांग्रेस ड्रग तस्करी के जरिए अपनी फंडिंग कर रही है?
सूचना पर मौके में एसडीम जितेन्द्र वर्मा रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे और एक बच्ची सोमवती चौधरी 13 वर्ष को बड़ी मशक्कत के बाद गढ्ढे से निकाल लिया वहीं इसके बाद रात तक दूसरी बच्ची की तलाश की जा रही थी तभी 5 घंटे के अंतराल में दूसरी बच्ची दुर्गा पिता संतोष को भी निकाल लिया गया। अब मामला जांच है कि बोरबेल किस तरह का था और उसकी सुरक्षा पहले से खेत मालिक द्वारा क्यों नही करवाई गई। बच्चियों का शव नागौद अस्पताल के मरचुरी में रखकर पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद आज सोमवार को दोनो बच्चियों का शव परिजनों को सौंप दिया गया।