जबलपुर. विजय नगर की कृषि उपज मंडी व बरेला बल्हवारा नहर पुल के पास दो युवकों ने फांसी फंदे लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली. दोनों ही मामलों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामलों को विवेचना में लिया है.
विजय नगर पुलिस ने बताया कि कृषि उपज मंडी के सुरक्षा गॉर्ड मयूर टांडिया ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास पीपल के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर अज्ञात युवक ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब तीस साल है. बहरहाल मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिये गये है.
इसी प्रकार बरेला पुलिस को ग्राम जमुनिया निवासी 55 वर्षीय छकौड़ी गौड़ ने बताया कि उसका छोटा भाई 45 वर्षीय भगोनी गौड़ 8 अप्रैल की सुबह 8 बजे के करीब मंडला काम पर जाने का कहकर घर से निकला था, जो वापस नहीं आया. बुधवार सुबह गांव के लोगों ने सूचना दी कि बल्हवारा नहर पुल के पास भगौनी गौड़ पीपल के पेड़ से रस्सी से फांसी लगाकर लटका है,जिसकी मौत हो गई.