टीकमगढ़, देशबन्धु. जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैदऊ में आज सुबह करीब 7:30 बजे परिवार के दो पक्षों में पुरानी बुराई पर जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक व्यक्ति का हाथ कट गया तो वहीं दूसरे व्यक्ति का गाल कट गया। बताया जा रहा है कि यह मारपीट की घटना धारदार हथियार फरसा से की गई है।
एक व्यक्ति को जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल रेफर किया गया है। वहीं एक पक्ष की रिपोर्ट पर दिगौड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिगौड़ा पुलिस ने बताया है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैदऊ में आज सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई।
इस घटना में एक पक्ष के पीड़ित श्रीपत घोष पिता भजनलाल घोष 50 साल आज सुबह 7:30 बजे बाइक से दूध देने के लिए दूध डेयरी जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के तिलक सिंह घोष की दुकान से निकले तो तिलक सिंह, लालू उर्फ हरनाम सिंह घोष व गजेंद्र सिंह घोष ने पीड़ित को रोककर फरसा से हमला कर दिया और हाथ पैरों से जमकर मारपीट कर दी।
इस घटना में पीड़ित का गाल कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उनको लेकर पुलिस थाने में पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं इसी मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के तिलक सिंह घोष के साथ भी आरोपियों द्वारा जमकर मारपीट की गई और धारदार हथियार से उनका हाथ काट दिया गया।
एमपी सीधी के रामपुर नैकिन में 100 केएमपीएच की स्पीड से इंजिन का ट्रायल, जल्द शुरू होंगी ट्रेनें
घटना में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले गए। जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया और हालत गंभीर होने पर सीधा झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अभी तिलक सिंह वाले पक्ष ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। अभी उनका झांसी में इलाज चल रहा है।