जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में भारी बारिश के चलते उफान पर आए नाले ने एक बड़ा हादसा करा दिया. बरेला थाना क्षेत्र के सलैया गांव के पास पुल पार करते वक्त दो ट्रक तेज बहाव में बह गए. एक ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर भरे थे, जबकि दूसरा ट्रक भूसे से भरा हुआ था. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है.
ड्राइवर और क्लीनर ने बचाई जान
घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है. जबलपुर से कुंडम की ओर जा रहा ट्रक जब ग्राम सलैया के पास पुल पर पहुंचा, तो वहां पानी का तेज बहाव था. स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पुल पार करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना और ट्रक को पानी में उतार दिया. जैसे ही ट्रक पुल के बीच पहुंचा, वह पानी के तेज बहाव में फंस गया और धीरे-धीरे बहने लगा. स्थिति को देखते हुए ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई.
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बढ़ाया खतरा
घटना की जानकारी मिलते ही बरेला थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने बताया कि गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बहने से खतरा और बढ़ गया था, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी सिलेंडर में रिसाव या विस्फोट नहीं हुआ. हादसे से पहले ही एक और ट्रक, जो भूसे से भरा था, उसी स्थान से बह चुका था.
भारी बारिश से जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें
ग्रामीणों ने जताई चिंता, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
ग्रामीणों ने बताया कि यदि यह हादसा सामान्य दिनों में होता, तो लोग सिलेंडर लूटने के लिए दौड़ पड़ते. फिलहाल पुलिस की निगरानी में बचाव और राहत कार्य जारी है. क्रेन की मदद से ट्रकों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पानी का बहाव कम होने के बाद ही ऑपरेशन संभव हो पाएगा.
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे किसी भी खतरे से निपटने के लिए रेस्क्यू टीम को तैयार रखा गया है.
बारिश से बिगड़े हालात के बीच यह हादसा प्रशासन और वाहन चालकों के लिए चेतावनी है कि जोखिम उठाने की कीमत भारी पड़ सकती है.