पनागर, देशबन्धु. पनागर से जबलपुर मार्ग पर कंदराखेड़ा ग्राम के पास सड़क पर पानी भरा रहता है, वही सड़क किनारे कीचड़ और गंदगी भरी पड़ी है। मुख्यमार्ग में 6-6 फीट चौड़े गड्ढे में भरा कीचड़ एवं गंदगी सड़क पर निकलने वाले पैदल यात्री साइकिल सवार एवं चौपइयां गाड़ियों के लिए परेशानी का कारण बनती है, वही गाड़ियों का नुकसान भी होता है तो आम जनता को भी आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ता है। एक-एक माह बीत जाने के बाद भी इनमें सुधार नहीं आता जबकि इस मार्ग से उच्च अधिकारी भी हमेशा आना जाना होता है उनकी निगाहें भी यहां नहीं पड़ती जिससे संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है।
जिला कलेक्टर से क्षेत्रीय नागरिकों की लोगों की अपेक्षा है कि शीघ्र ही इस मार्ग का सुधार कराया जाए जिससे आम जनता को मुसीबत का सामना एवं नुकसान न उठाना पड़े।