उमरिया, देशबन्धु. जिले के बांधवगढ़ वन परिक्षेत्र के मानपुर बफर में माला बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 349 में वन विभाग की गश्ती टीम को एक मृत तेंदुआ मिला. सूचना मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर की मदद ली गई.
जांच के दौरान पास के नाले के आसपास तेंदुए और बाघ के पगमार्क मिले, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि तेंदुए की मौत किसी अन्य मांसाहारी वन्यजीव के साथ संघर्ष के कारण हुई होगी. अंधेरा होने के कारण मौके पर पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका. वन विभाग ने बताया कि पोस्टमार्टम से मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
फिलहाल, क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास अन्य वन्यजीवों के पगमार्क भी मिले हैं, जिससे संघर्ष की आशंका और मजबूत हो जाती है. मृत तेंदुए की उम्र लगभग पांच वर्ष बताई जा रही है.
गौरतलब है कि बीते रविवार पानपत्ता वन परिक्षेत्र के सहारा बीट में भी कक्ष क्रमांक आरएफ 499 में एक तेंदुए का शव मिला था, जिसके नाखून समेत अन्य अंग गायब थे. लगातार हो रही तेंदुओं की मौत ने वन प्रबंधन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. वन विभाग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.