उमरिया, देशबन्धु. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ छोटा भीम की वन विहार भोपाल में मौत हो गई. कन्जेस्टिव हार्ट फेल्योर के कारण बाघ ने रविवार को दम तोड़ दिया. छोटा भीम को पिछले साल 30 नवंबर को खितौली परिक्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था.
जहां उसके गले में क्लेच वायर का फंदा लगा था. गंभीर स्थिति को देखते हुए बाघ को तत्काल इलाज के लिए भोपाल के वन विहार भेजा गया था. लगभग दो महीने तक चले इलाज के बावजूद बाघ को बचाया नहीं जा सका. बाघ की मौत की पुष्टि के बाद चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी.
जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. बताया जा रहा है कि यह बाघ अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता था और पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय था.