उमरिया (देशबन्धु). दैनिक समाचार पत्र देशबन्धु में प्रकाशित समाचार से जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर उठाए गए मुद्दों का असर अब नजर आने लगा है. प्रशासन और खनिज विभाग ने रेत माफिया पर शिकंजा कसते हुए दो डग्गी वाहनों को अवैध रेत से भरा पकड़ा. इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप और दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देश पर खनिज विभाग ने पाली तहसील के गहिरा नाला, बलवई, घुनघुटी, ममान और पररौसा क्षेत्रों में लगातार सघन निरीक्षण और अभियान चलाया. विभाग ने बीते दो दिनों से कैंप लगाकर क्षेत्र में वाहनों और खनन गतिविधियों पर निगरानी रखी.
21 सितम्बर 2025 को प्रभारी अधिकारी डॉ. विद्याकांत तिवारी, खनि निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा और अमला आकस्मिक निरीक्षण के लिए गहिरा नाला पहुंचे. निरीक्षण के दौरान रेत से भरे दो डग्गी वाहन पकड़े गए. इनमें से एक वाहन क्रमांक MP18GA4671 था, जबकि दूसरे वाहन पर कोई पंजीयन क्रमांक नहीं मिला.
वाहनों के चालकों की पहचान दुर्गा यादव पिता ललुआ यादव, ग्राम धुरवार, जिला शहडोल और तुलसी यादव पिता भारतलाल यादव, ग्राम धनगवां, जिला शहडोल के रूप में हुई. पूछताछ में दोनों चालकों ने स्वीकार किया कि रेत गहिरा नाला से भरकर ले जाई जा रही थी. जांच में यह भी सामने आया कि दोनों वाहन चालकों के पास ई-टीपी या खनिज परिवहन दस्तावेज नहीं थे.
खनिज विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों और रेत को जब्त कर घुनघुटी पुलिस चौकी में सौंपा. साथ ही चालकों के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज अवैध (खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर किसी भी स्थिति में नरमी नहीं बरती जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि नियमित निरीक्षण और सघन अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि रेत माफिया और अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाया जा सके.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से अवैध रेत खनन की शिकायतें शासन तक पहुँच रही थीं, लेकिन देशबन्धु की खबर ने प्रशासन को सक्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब लोगों में यह भरोसा बन रहा है कि जनहित की खबरें सीधे कार्रवाई में बदल सकती हैं.
बल्देवगढ़: आरोप- द्वितीय समूह लिंकेज में फर्जीवाड़ा कर लाखो रुपए का हुआ गबन
विशेष यह कार्रवाई न केवल अवैध रेत कारोबारियों को चेतावनी देती है, बल्कि जिले में अन्य अवैध खनन गतिविधियों पर भी कड़ा संदेश है. खनिज विभाग का कहना है कि ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे और जिले में अवैध खनन पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा.