उमरिया, देशबन्धु. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर क्षेत्र में मंगलवार को एक बाघ शावक ने दो किसानों पर हमला कर दिया. खितौली सर्किल के जगुआ बीट में खेत में काम कर रहे 52 वर्षीय शिवदत्त तिवारी और 60 वर्षीय किशोरा गोंड पर बाघ ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
वन विभाग ने शुरू की घटना की जांच गंभीर रूप से घायल शिवदत्त तिवारी को कटनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि किशोरा गोंड का इलाज बरही अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की दी जा रही है सलाह क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. बाघिन और शावक की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अतिरिक्त वाहनों को भी तैनात किया गया है. वन विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.