उमरिया, देशबन्धु. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर में स्थित कोठिया गांव में बाघिन का मूवमेंट जारी है. इसी बाघिन ने 2 अप्रैल को 27 वर्षीय रानी पर हमला कर उनकी जान ले ली थी. तब से बाघिन अपने शावकों के साथ गांव के आस-पास ही मौजूद है.
बीटीआर प्रबंधन ने बाघिन को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है.
इसके लिए दो हाथियों की मदद ली जा रही है. साथ ही 15 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. दो वाहनों में 10 से अधिक वन कर्मचारी बाघिन की निगरानी में लगे हुए हैं. शनिवार को जब गांव के पास बाघिन की मौजूदगी की सूचना मिली, तो तीन क्षेत्रों से 40 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
सभी बाघिन को जंगल की ओर भगाने में जुटे हैं. बीटीआर के सहायक संचालक बी.एस. उप्पल के अनुसार, टीम लगातार बाघिन की निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि बाघिन अपने शावकों के साथ है, जिस कारण उसका गांव से दूर जाना जरूरी है.