जबलपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के निवास होने के बावजूद अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा हैं। रविवार को दो युवकों द्वारा सरेराह एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते चाकुओं से गोदकर हत्या की वारदात इसकी बानगी दे रही हैं।
सिविल लाइन थानांतर्गत पुरानी रंजिश के चलते छुई खदान क्षेत्र के अभिषेक कोल नामक युवक को दो आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अभिषेक कोल को पहले पूर्व परिचित दोनों आरोपी युवक जुआं खेलने के नाम पर घर से लेकर आए और इसके बाद दोनों आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि संघातक चोटों की वजह से अभिषेक तड़प रहा हैं पुलिस कर्मियों ने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक मौके पर एंबुलेंस पहुंची पुलिस के सामने ही अभिषेक ने आखिरी सांस लेते हुए दम तोड़ दिया।
शव को पीएम के लिए भेजते हुए पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया हैं। इस मामले में अभिषेक को बचाने का प्रयास कर रहा उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं।