कुआलालम्पुर. भारत की बेटियों ने रविवार 2 फरवरी को इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है. टीम ने फाइनल में एकतरफा अंदाज में साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से मात दी. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए गोंगडी त्रिशा ने गेंद और बल्ले से धमाका मचाते हुए साउथ अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया.
उन्होंने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन विकेट लिए और इसके बाद बल्ले से धमाका करते हुए 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. (विस्तृत समाचार खेल पृष्ठ 10 पर)
मुख्यमंत्री ने महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
भोपाल, देशबन्धु. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत की अंडर-19 विमेन्स टी-20 क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने पर बधाई और शुभकामनायें दीं. उन्होंने कहा कि विमेन्स टीम ने यह प्रतियोगिता दूसरी बार जीती है. फाइनल मैच में लगातार दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर भारतीय टीम ने यह गौरव हासिल किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीम की सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.