दिनांक 06/10/2025 को मुखबिर से सूचना मिली की डडिया टोला बरहना मे एक व्यक्ति अपने घर से अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्री कर रहा है। सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोठी निरी. गिरजाशंकर बाजपेयी व्दारा तत्काल टीम सहित रवाना होकर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 01 किलो 67 ग्राम अवैध गांजा कीमती करीबन 10,670/- रुपये, गांजा बिक्री की रकम 7,710/- रुपये, तराजू बांट व कागज की पुडिया जप्त कर आरोपी के विरुध्द एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही कराते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कराया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
1. नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा उर्फ दद्दन पिता स्व.श्री हीरामणि मिश्रा उम्र 60 वर्ष निवासी डडिया टोला बरहना थाना कोठी जिला सतना
जप्त शुदा मशरूका – 1. 01 किलो 67 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 10,670/- रुपये
2. गांजा बिक्री की रकम 7,710/- रुपये
3. कागज की पुडिया
4. तराजू व बांट
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी कोठी निरी. गिरजाशंकर बाजपेयी, स.उ.नि. अश्वनीधर व्दिवेदी, स.उ.नि. राजबहादुर सिंह, प्र.आर. जयप्रकाश कुशवाहा, प्र.आर. देवेन्द्र सेन, प्र.आर. प्रताप सिंह, प्र.आर. भूपेन्द्र सिंह, आर. रामनरेश बैगा, आर. रिंकू जाटव, आर. विशाल नागर, आर. गणेश पटेल, म.आर. प्रतिमा सिंह