हरियाणा के पिंजौर में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है और आने वाले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होंगे.
जानकारी के अनुसार, राजवीर जवंदा अपने चार दोस्तों के साथ बाइक राइड पर निकले थे. इस दौरान पिंजौर के पास अचानक एक आवारा पशु सामने आ गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े. हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. मोहाली अस्पताल लाने से पहले उन्हें कार्डियक अरेस्ट भी आया था.
फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि ब्लड प्रेशर स्थिर है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.
17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
हादसे की खबर मिलते ही पंजाब के राजनीतिक और मनोरंजन जगत में चिंता की लहर दौड़ गई. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष **सुखबीर सिंह बादल** और विपक्ष के नेता **प्रताप सिंह बाजवा** ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
वहीं, पंजाबी इंडस्ट्री के बड़े सितारे अस्पताल पहुंचे. इनमें गायक कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, कुलविंदर बिल्ला, जस बाजवा, आर नेत, सुरजीत खान और अभिनेता कर्मजीत अनमोल शामिल हैं. सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रार्थना की, जबकि गायक इंद्रजीत निक्कू ने वीडियो संदेश जारी कर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की.