जबलपुर, देशबन्धु. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा ग्रीष्मकालौन के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे(WCR) के स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
01- एलटीटी-दानापुर-एलटीटी सासाहिक अनारक्षित विशेष (24 सेवा)
01155 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष . 1 अप्रेल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. (12 सेवाएं)
01156 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 12 अप्रेल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 20.00 बजे दानापुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. (12 सेवाएं
02- एलटीटी-मऊ-एलटीटी साप्ताहिक अनारक्षित विशेष (24 सेवा)
01079 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 07 अप्रेल से 23 जून तक प्रत्येक सोमवार को 22.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.00 बजे मऊ पहुंचेगी. (12 सेवाएं)
01080 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 09 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को 13.00 बजे मऊ से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. (12) सेवाएं
03- पुणे-दानापुर-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित विशेष (24 सेवा)
01105 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 08 अप्रेल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 19.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. (12 सेवाएं)
01106 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 08.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. (12 सेवाएं).