मथुरा. जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मिट्टी की खुदाई के दौरान अमरीश टीले पर बने छह मकान जमींदोज हो गए. हादसे में लगभग 12 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.
मौके पर जुटा प्रशासन, रेस्क्यू जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चल रहा है. अब तक एक युवक को मलबे से निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं एक घायल महिला को उसके परिजन बाइक से अस्पताल ले गए.
मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट, 47 जिलों में बदलेगा मौसम, 16-17 जून तक पहुंच सकता है मानसून
प्लॉटिंग के लिए हो रही थी खुदाई
बताया जा रहा है कि सुनील चेन, राम अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, रीतेश सहित 6 लोग इस जमीन के पार्टनर हैं. वे इस जमीन पर प्लॉटिंग करने के लिए बुलडोजर से समतलीकरण का काम करा रहे थे, उसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और छह मकान धराशायी हो गए.
इलाके में मचा हड़कंप
इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल है. स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. अभी तक हादसे में कितने लोगों की स्थिति गंभीर है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
प्रशासन ने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी सतर्कता और सावधानी से किया जा रहा है और मलबे में दबे सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है.