अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भीषण सड़क हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने आगे चल रही पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी.
शव लेकर जा रही थी एंबुलेंस
मिली जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी और उसमें अशोक शर्मा नामक व्यक्ति का शव था. एंबुलेंस में दो चालक सरफराज और महाबीर के अलावा मृतक के परिजन सतीश शर्मा, रवि शर्मा, फुलो शर्मा और शंभू राय सवार थे.
टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन चकनाचूर हो गए
सुबह करीब 5:30 बजे, माइल स्टोन संख्या 59.700 के पास एंबुलेंस ने पिकअप को जबरदस्त टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस और पिकअप दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एंबुलेंस सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दोनों चालक और तीन परिजन शामिल हैं.
PM मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समझ बढ़ाने का अवसर
एक घायल अस्पताल में भर्ती
हादसे में गंभीर रूप से घायल शंभू राय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
अधिकारी बोले– जांच जारी है
अमेठी जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है और पिकअप चालक से भी पूछताछ की जा रही है.
परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. अंतिम यात्रा के दौरान हुआ यह हादसा पूरे परिवार के लिए दोहरे दुख का कारण बन गया.