कौशांबी (उत्तर प्रदेश). समाजवादी पार्टी की चायल विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि यदि उनकी हत्या होती है, तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और खुद अखिलेश यादव को जिम्मेदार माना जाए.
विधायक पूजा पाल ने यह पत्र तब लिखा जब उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और पार्टी में अपराधी तत्वों का मनोबल बढ़ गया है.
पत्र में क्या लिखा पूजा पाल ने?
अपने पत्र में पूजा पाल ने कहा:
> “मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य पूरा कर लिया है – मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गई है. अब अगर मुझे मौत भी मिले, तो गर्व होगा.”
उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी के अंदर बेइज्जत कर अकेला छोड़ दिया, जिससे पार्टी के अपराधी समर्थकों का हौसला बढ़ गया है.
विधायक ने यह भी आशंका जताई कि जिस तरह उनके पति राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या हुई थी, उसी तरह उनकी भी हत्या हो सकती है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि यदि ऐसा होता है तो समाजवादी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष को दोषी माना जाए.
122 करोड़ का बैंक घोटाला: हिरेन भानु और पत्नी गौरी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
राजनीतिक पृष्ठभूमि और राजू पाल की हत्या का मामला
* पूजा पाल की शादी राजू पाल से 16 जनवरी 2005 को हुई थी
* नौ दिन बाद, 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई
* इस हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर मुकदमा चला
* राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल ने राजनीति में कदम रखा
* वह 2007 और 2012 में बसपा विधायक बनीं, 2017 में हारीं
* 2022 में सपा के टिकट पर जीतकर विधायक बनीं