यूपी/संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूल्हे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा थाना जुनावई क्षेत्र के एक गांव में उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई.
बोलेरो में सवार थे 10 लोग
हादसे के समय बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे. सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिससे ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार सीधे दीवार से जा भिड़ी.
मौके पर मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया.
5 की मौत, अन्य घायल
सभी 10 लोगों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे सहित 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रशासन ने शुरू की जांच
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है.