शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चार बच्चों की गला काटकर हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता ने इस घटना के बाद खुद को भी खत्म कर लिया. घटना रोजा के मानपुर गांव की है. राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की बांका से गला काटकर हत्या कर दी. उसके बाद पंखे के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी. राजीव की पत्नी एक दिन पहले ही मायके गई थी. सुबह पिता खेत से घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई.
राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि उनकी बहू क्रांति एक दिन पहले अपने मायके बरेली फतेहगंज पूर्वी के करौली गांव गई थी. दोपहर दो बजे के बाद वह भी खेत पर गन्ने की बोआई कराने चले गए. गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे घर वापस आए तो मेन गेट बंद था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया तो दीवार फांदकर अंदर पहुंचे.
कमरे में चारपाई पर उनकी पोती 12 वर्षीय कृति, नौ साल की सृष्टि, सात वर्षीय प्रगति व चौथे पांच वर्ष के रिषभ के शव पड़े थे. सभी की गर्दन कटी हुई थी. पास में ही बांका पड़ा था. कमरे में पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे से राजीव का शव लटका था.
पृथ्वीराज ने बताया कि उनके बेटे के सिर में दो साल पहले चोट लग गई थी. उसके बाद से वह अक्सर मानसिक तनाव में आ जाता था. उसने ऐसी ही परिस्थिति में किसी बात पर नाराज होकर घटना को अंजाम दिया होगा.
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जिस तरह की परिस्थितियां हैं उससे साफ है कि राजीव ने ही बच्चों की हत्या करने के बाद अपनी जान दी है. मृतक की पत्नी के आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद स्थिति साफ होगी.