एटा (उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला ने जिस शख्स पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया, उसी के साथ प्रेम संबंध में पड़ गई और स्वेच्छा से उसके साथ चली गई. इस मामले ने पुलिस और परिजनों दोनों को असमंजस में डाल दिया है.
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
नयागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अदालत के आदेश पर नासिर, उसके भाई कासिद, आफताब हुसैन और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, बंधक बनाना और लूटपाट जैसे गंभीर आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि नासिर और कासिद ने उसे दिल्ली में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 18 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद ले गए. वहां एक होटल में नासिर ने दुष्कर्म किया और अगले दिन फिर वही हरकत की. विरोध करने पर उसे पीटा गया और मोबाइल व जेवरात छीन लिए गए.
पति ने किया बड़ा खुलासा
जब पुलिस अदालत के आदेश पर मामले की जांच के लिए महिला के गांव पहुंची, तो महिला नहीं मिली. इस पर उसके पति ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि
“मेरी पत्नी उसी आरोपी के साथ स्वेच्छा से चली गई है, और इससे पहले भी दो बार वह उसके साथ जा चुकी है. मैंने बहुत खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली.”
पति की यह बात सुनकर पुलिस भी चकरा गई और अब विवेचना और आगे की कार्रवाई को लेकर उलझन में है.
पुलिस पर गंभीर आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जब आफताब हुसैन चार लोगों को लेकर आया और उसे वापस लाया, तो थाना नयागांव पुलिस ने आरोपियों से मिलकर उसे डरा-धमका कर कोरे कागजों पर अंगूठा लगवा लिया और कहा कि अगर विरोध किया तो जेल भेज देंगे.
IND vs ENG: लीड्स में दो बार 350+ रन का सफल चेज, टीम इंडिया को याद रखना होगा 2022 का बर्मिंघम टेस्ट
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
थाना प्रभारी का कहना है कि महिला का बयान दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह अभी तक नहीं मिली है. मामले की जांच जारी है और सच्चाई सामने आने के बाद ही कार्रवाई तय की जाएगी.
यह मामला केवल कानून और अपराध का नहीं, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक जटिलताओं की भी तस्वीर पेश करता है. पुलिस के लिए अब यह तय करना मुश्किल हो गया है कि महिला पीड़िता है या फिर प्रेम में पड़कर कानून का दुरुपयोग कर रही है.