चिचोली. जयस संगठन चिचोली इकाई द्वारा रविवार को बेला जोड़कर शव रखकर प्रदर्शन किया, चिचोली से लेकर आलमगढ़ तक बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे इन दोनों या सड़क हादसो का सड़क बनकर रह गई है इस सड़क पर रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें कई कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं.
इस समस्या को लेकर रविवार को जय संगठन द्वारा बेला जोड़ के समीप सड़क पर शव रख जाम लगा लगाया और विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया
चिचोली से इंदौर मार्ग सीताडोगारी से ढेकना तक सड़क की दुर्दशा ऐसा हों गया जैसा लग रहा है गड्ढे में सड़क है ऐसे स्थिति में चिचोली से आलमगढ के बीचोंबीच सेंकड़ों दुर्घटना हो चुकी है ओर इस सड़क दुघर्टना में दर्जनों लोगों की जान चलें गये जिसकी शिकायत संबंधी अधिकारी को अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों का आरोप है NH47 में जिस ठेकेदार के द्वारा नेशनल हाईवे मार्ग बनाया है बहुत घटिया बनाया जिसे आयें दिन सड़क दुघर्टना घट रही है.
शनिवार रात्रि को धानियाजाम जोड़ पर संजू परतें गावझाडप का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई उसके पूर्वी धानियाजाम जोड़ पर सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा नेशनल हाईवे पर आन्दोलन किया आलमगढ चिरापाटला में भी सड़क दुघर्टना को लेकर आन्दोलन हुआ था.
लेकिन शासन प्रशासन ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया पुनः नेशनल हाईवे मार्ग पर बेला जोड़ में आन्दोलन हुआ जयस के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल को ज्ञापन सौंपा जिसमें नेशनल हाईवे मार्ग को पुनः सुधार करें एवं मृतक परिवार को उचित मुआवजा मिलें ओर जहां से नेशनल हाईवे मार्ग का मरम्मत कार्य चालू है.
उसके 100 मीटर पहले बोर्ड स्टीकर लगाया जाए आन्दोलन में मुख्य रूप से उपस्थित सुनील करोचे डोमा सिंह कुमरे जनपद अध्यक्ष सरस्वती काकोडिया कैलाश आर्य जयस ब्लांक अध्यक्ष शिवम उइके उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मर्सकोले अजित वरकड़े पूर्व सरपंच सुकन उइके सरपंच मंगल सिंह उइके बालई माल पूर्व सरपंच शिवराज उइके दिलीप यादव एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे