गोसलपुर, देशबन्धु. गोसलपुर मै बस स्टैंड से लेकर कछपुरा खिन्नी तिराहा तक इस समय सड़क पर धूल के बड़े बड़े गुब्बार उड़ते हुई दिखाई पड़ रहे है ।तेज गति से भागते हायवा यह धूल उड़ाते हुई यमदूत बनकर बेलगाम दौड़ते है कुछ ड्राइवर शराब पीकर लहराते हुये यह हायवा चलाते है कई के पास बड़े वाहन चलाने का लाइसेंस भी नहीं है और यह बड़ी गाड़िया चला रहे है।
स्कूल जाने वाले बच्चे, राहगीर, रहवासी परेशान होते है एवं अस्थमा एवं दमा मरीज़ दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। अगर पुलिस द्वारा इन पर समय समय पर कार्यवाही की जाये तो यह तेजगति से बस्ती के अंदर दौड़ते हायवा अपनी सामान्य गति से चले!!जियोमीन फैक्ट्री द्वारा समय समय पर हल्का पानी भी सड़क पर डाल दिया जाये तो धूल से कुछ हद तक निजात मिल जाये। ग्रामवासी राजीव तिवारी, सचिन विश्वकर्मा, मुकेश तिवारी, वीरेंद्र पालीवाल, दीपनारायण कुशवाहा, भोला पटेल, मुन्ना बाबा, वीरेंद्र खरे,अरविन्द ठाकुर, बद्री साहू, बसंत प्रीतवानी, संजय विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, सुरेश तिवारी, दुर्गा पटेल, भागचंद पटेल, प्रेमचंद पटेल,हर्ष तिवारी, मोहन चौधरी,मोहन कांत आदि ने अधिकारियों एवं फैक्ट्री प्रबंधन से ध्यान देने की मांग की है।