जबलपुर. जबलपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन (एमपीएयू) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई.
दोनों समूहों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें लाठियों और बेसबॉल स्टिक का इस्तेमाल किया गया. इस हमले में 5 छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि यह विवाद कॉलेज में चल रहे सदस्यता अभियान के दौरान शुरू हुआ. बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिसमें कुछ छात्र बेसबॉल स्टिक और लाठियां लेकर आ गए. घायलों में एबीवीपी के पृथ्वीराज सोनकर, राहुल ठाकुर और जाहिद खान, जबकि एमपीएसयू के यश और अदभुत दुबे शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलने पर ओमती पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को कॉलेज परिसर से बाहर निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दोनों संगठनों के आरोप-प्रत्यारोप
दोनों छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एबीवीपी के प्रदेश महामंत्री माखन शर्मा का आरोप है कि एमपीएसयू कॉलेज में छात्रों को गांजा बेचता था. उन्होंने कहा कि जब परिषद के छात्रों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया. माखन शर्मा ने यह भी कहा कि वे इस तरह के संगठनों को पूरे मध्य प्रदेश से खत्म कर देंगे.
वहीं, एमपीएसयू के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने इन आरोपों का खंडन किया है. उनका आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ता उनके संगठन के छात्रों को धमकाकर अपने समूह में शामिल होने के लिए मजबूर कर रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो 50-60 लड़कों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. अभिषेक पांडे ने कहा कि एबीवीपी चाहती है कि मध्य प्रदेश में सिर्फ उनका संगठन चले.