वॉशिंगटन. अमेरिका में आए शक्तिशाली तूफान ने तबाही मचा दी है. खबरों के मुताबिक, इस भीषण प्राकृतिक आपदा में कम से कम 27 लोगों की जान चली गई है. तूफान ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है और लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है. वर्तमान में राहत और बचाव कार्य जारी है.
आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दलों ने पहुंचकर स्थिति संभालने का प्रयास किया है. ज्यादा प्रभावित राज्य केंटकी, मिसौरी और नॉर्थ वर्जीनिया रहे हैं, स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है. यह तूफान अमेरिकी तटीय इलाकों के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है.
सेना का बयान: भारत-पाक के बीच सीजफायर जारी, अफवाहों पर ना दें ध्यान
तूफान के दौरान 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे कई मकानों की छतें और दीवारें उड़ गईं. शहर के शहर मलबे में तब्दील हो गए हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत शिविरों में शरण दी जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह तूफान अपनी रफ्तार और ताकत के चलते भीषण टॉरनेडो में तब्दील हो गया. इसके चलते मिसौरी, केंटकी, टेनेसी, नॉर्थ वर्जीनिया, ओक्लाहोमा, अर्कांसस और इलिनॉय जैसे राज्यों में भारी नुकसान हुआ है.
राहत की बात यह है कि मौजूदा टॉरनेडो सिस्टम अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, लेकिन मेक्सिको बॉर्डर के पास एक और गंभीर तूफान बनने की संभावना जताई गई है. इसके कारण अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. प्रशासनिक एजेंसियों और राहत दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेजी से जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने नागरिकों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.