कांगो. दक्षिण अफ्रीकी देश कांगो में एक भयंकर नाव हादसे ने देश को हिलाकर रख दिया है. कांगो नाव हादसे में खाना बनाते समय अचानक धमाका होने से कम से कम 143 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि कई दर्जन लोग अभी भी लापता हैं. यह दर्दनाक घटना मंगलवार को राजधानी मबंडाका के पास रूकी और कांगो नदी के संगम पर हुई, जहां दुनिया की सबसे गहरी नदी मानी जाती है.
बताया जा रहा है कि यह नाव तय सीमा से ज्यादा यात्रियों को लेकर यात्रा कर रही थी. इसी दौरान नाव पर मौजूद एक महिला खाना बना रही थी, तभी आग पास रखे अत्यधिक ज्वलनशील ईंधन से संपर्क में आ गई और जोरदार विस्फोट हो गया.
इससे नाव में आग लग गई और कुछ ही देर में अफरा-तफरी के बीच नाव पलट गई. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. जांच प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख जोसेफिन लोकुमु ने बताया कि अब तक 145 शव बरामद किए जा चुके हैं. इनमें कई शव बुरी तरह जले हुए हैं, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है.
स्थानीय नागरिक संगठनों और प्रशासन की मदद से शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. नागरिक नेता जोसेफ लोकोंडो ने बताया कि कई लोग विस्फोट में जलकर मारे गए, जबकि कई लोग डूबने से जान गंवा बैठे. लापता लोगों की तलाश और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इस हादसे ने कांगो में जल परिवहन की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.