वॉशिंगटन डीसी. अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश के चलते ग्वाडालूप नदी में आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. अब तक 51 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 27 लड़कियां अभी भी लापता हैं. बाढ़ का सबसे बड़ा असर कर्विल के पास स्थित ‘कैंप मिस्टिक’ पर पड़ा है, जहां लड़कियों के समर कैंप का आयोजन किया गया था.
अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ इतनी तेजी से आई कि महज़ 45 मिनट में नदी का जलस्तर 26 फीट (8 मीटर) तक बढ़ गया. समर कैंप में मौजूद करीब 750 लड़कियों में से अधिकांश को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन कई अभी भी रेस्क्यू टीम का इंतजार कर रही हैं. बिजली गुल है, संचार व्यवस्था बाधित है और स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन ज़ोरों पर है. टेक्सास के गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में 9 बचाव दल, 14 हेलिकॉप्टर, और 12 ड्रोन लगाए गए हैं. अब तक 850 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है, लेकिन अभी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है.
ट्रंप की सुरक्षा में चूक: नो-फ्लाई ज़ोन में घुसा विमान, NORAD की सख्त कार्रवाई
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश और बाढ़ का खतरा अब भी टला नहीं है. प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है.
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि लापता लोगों की सही संख्या बताना फिलहाल मुश्किल है, लेकिन हर संभव प्रयास जारी है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जाए.