नई दिल्ली/सांता कैटरीना. ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य के प्रिया ग्रांडे शहर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक हॉट एअर बैलून उड़ान भरते ही आग का गोला बन गया. इस भीषण हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई स्तब्ध है.
हादसे का पूरा घटनाक्रम:
शनिवार की सुबह एक हॉट एअर बैलून ने 21 लोगों को लेकर उड़ान भरी थी. कुछ ही देर बाद बैलून में चिंगारी उठी और आग लग गई. देखते ही देखते पूरा बैलून धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बैलून में सवार लोग एक-एक कर नीचे गिरने लगे. अंत में बैलून भी जलकर राख बन गया और नीचे गिर पड़ा.
मौके पर मची चीख-पुकार:
फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं.
8 लोगों की मौत की पुष्टि घटनास्थल पर ही हो गई.
13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच जारी:
ब्राजील की स्थानीय प्रशासन और एविएशन एजेंसियां इस हादसे की विवेचना में जुटी हुई हैं. शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है.
सोशल मीडिया पर ग़म और ग़ुस्सा:
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसमें देखा जा सकता है कि बैलून हवा में धधक रहा है और लोग चिल्ला रहे हैं. कई यूज़र्स ने हादसे पर शोक जताया है और प्रशासन से जवाबदेही की मांग की है.