तेहरान/वॉशिंगटन. ईरान की परमाणु एजेंसी ने अमेरिका द्वारा की गई ताजा एयर स्ट्राइक को अंतरराष्ट्रीय कानून का सीधा उल्लंघन बताया है. ‘एटॉमिक एनर्जी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ईरान’ ने एक कड़े बयान में कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों की इन कार्रवाइयों के बावजूद ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को नहीं रोकेगा.
बयान में ईरानी परमाणु संस्था ने कहा, “हमारे हजारों वैज्ञानिक, इंजीनियर और क्रांतिकारी इस नेशनल इंडस्ट्री के लिए समर्पित हैं. यह उन शहीदों की विरासत है जिन्होंने परमाणु विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति के लिए अपने प्राण दिए हैं. ईरान अपने परमाणु विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा.”
इससे पहले रविवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 4:30 बजे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानोंफोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर बेहद सफल हवाई हमले किए हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमने ईरान में तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है. सभी अमेरिकी विमान सुरक्षित एयरस्पेस से बाहर निकल चुके हैं. यह अमेरिका, इजरायल और पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक क्षण है.”
ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि अब ईरान को शांति के लिए आगे आना चाहिए और अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए तैयार होना चाहिए. उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि अमेरिका दो हफ्तों से अधिक इंतजार नहीं करेगा.
गौरतलब है कि 13 जून को इजरायल द्वारा ईरान के कई इलाकों में हवाई हमले किए गए थे, जिनमें कई सैन्य ठिकाने और वैज्ञानिक केंद्र तबाह हो गए थे. इन हमलों में दर्जनों ईरानी सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे. इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर जवाबी कार्रवाई की थी.
ईरान की ओर से कहा गया है कि वह किसी भी आक्रामक कार्रवाई के सामने झुकेगा नहीं और अपने वैज्ञानिक व सामरिक विकास की दिशा में अग्रसर रहेगा.