तेहरान/तेल अवीव. मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है. अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद ईरान ने करारा जवाब देते हुए इज़रायल की राजधानी तेल अवीव सहित 13 शहरों पर मिसाइलों और ड्रोन से भारी हमला कर दिया है. इन हमलों के बाद इज़रायल में हड़कंप मच गया है और पूरे क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं.
ईरान का जवाबी हमला
ईरानी सैन्य सूत्रों के अनुसार, इस जवाबी कार्रवाई में तेल अवीव, हाइफा, अशदोद, बेर्शेबा, यरुशलम समेत 13 शहरों को निशाना बनाया गया.
कई इलाकों में तेज़ धमाकों की आवाजें सुनी गईं.
लोगों को अलर्ट भेजकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.
हाइफा में एक बैलिस्टिक मिसाइल गिरी, लेकिन वहां एयर सायरन भी नहीं बजा, जिससे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला.
ब्राजील में भीषण हादसा: आसमान में आग का गोला बना हॉट एअर बैलून, 8 की मौत, 13 घायल
जान-माल का नुकसान
ईरान का दावा है कि इज़रायल में उसके हमलों में अब तक 11 लोग घायल हुए हैं. वहीं इससे पहले अमेरिकी हमले और इज़रायली स्ट्राइक में ईरान के 865 नागरिकों की मौत और 3,396 से ज्यादा लोग घायल होने की पुष्टि हुई है.
क्षेत्र में बढ़ता तनाव
विशेषज्ञों के अनुसार, ईरान और इज़रायल के बीच यह टकराव अब सीधे युद्ध में बदलने की कगार पर पहुंच गया है.
अमेरिका और इज़रायल के खिलाफ ईरान की यह कार्रवाई “बड़ा सैन्य जवाब” मानी जा रही है.
इज़रायल ने भी सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की तैयारी शुरू कर दी है.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और कई वैश्विक शक्तियों ने तनाव को कम करने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है. वहीं अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि यदि हमले जारी रहे तो और कठोर सैन्य कार्रवाई की जाएगी.